Abuse to PM Modi in Rahul Gandhi Rally: बिहार में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किये जाने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस नीत ‘इंडिया’ गठबंधन को जनता द्वारा ‘दंडित’ किया जायेगा।
लोकतंत्र पर ‘धब्बा’ – अमित शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को देश के लोकतंत्र पर एक ‘धब्बा’ करार दिया। यह बयान सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप के सामने आने बाद आया है जिसमें कुछ अज्ञात लोगों को यात्रा के दौरान मंच से मोदी के लिए अपशब्दों (Abuse to PM Modi) का इस्तेमाल करते हुए दिखाया गया है।
दरभंगा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो (Abuse to PM Modi) कथित तौर पर दरभंगा जिले का है, जहां से बुधवार सुबह यात्रा शुरू हुई थी, जब राहुल गांधी, उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव मोटरसाइकिल पर मुजफ्फरपुर के लिए रवाना हुए थे।
Abuse to PM Modi: भाजपा ने कोतवाली थाने में दर्ज करायी शिकायत
प्रदेश भाजपा के एक प्रतिनिधिमंडल ने दरभंगा शहर में बुधवार की घटना के संबंध में बृहस्पतिवार को यहां कोतवाली पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। वीडियो क्लिप के प्रकरण पर प्रतिक्रिया देते हुए शाह ने कहा कि राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की राजनीति अपने निम्न स्तर पर आ पहुंची है और एक गरीब मां के बेटे का प्रधानमंत्री के पद पर बैठना उन्हें बर्दाश्त नहीं हो पा रहा है।
Also Read: Monsoon Session: 130वें संविधान संशोधन विधेयक के पीछे गुप्त एजेंडा, बोले झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Also Read: Birsa Munda: सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के लिए समितियों का गठन
Also Read: TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग
Also Read: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की याचिका पर चाईबासा कोर्ट में सुनवाई टली
अमित शाह ने ‘एक्स’ पर लिखी ये बात
गृह मंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘बिहार के दरभंगा में माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और उनकी दिवंगत माताजी के लिए कांग्रेस और राजद के मंच से जिस प्रकार गालियों से भरी अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया है, वह न केवल निंदनीय है, बल्कि हमारे लोकतंत्र को भी कलंकित करने वाला है।’
संबित पात्रा ने अपशब्दों के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया
भाजपा सांसद एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मोदी के खिलाफ कथित तौर पर अपशब्दों के इस्तेमाल के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि कांग्रेस, जो अक्सर खुद को स्वतंत्रता संग्राम से जोड़ती है, एक ‘गाली वाली पार्टी’ बन गई है, क्योंकि गांधी परिवार सत्ता में वापस नहीं आ पा रहा है।
कांग्रेस की गालियों की दुकान सील होगी – संबित पात्रा
पात्रा ने कहा, ‘कांग्रेस की गालियों की दुकान सील होगी, और इसकी शुरुआत बिहार से होगी।’ उन्होंने कहा, ‘आज दरभंगा में मोदी जी और उनकी दिवंगत मां के लिए जिस तरह की भाषा का इस्तेमाल किया गया है… अगर कोई इसका जनक है, तो वह राहुल गांधी हैं, कोई और नहीं। राहुल गांधी ने हाल में जो भाषण दिए हैं, उन्हें सुनें और उनका विश्लेषण करें।’
Also Read: Cyber Crime News: 2.98 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 2 गिरफ्तार, झारखंड सीआईडी ने की कार्रवाई
Also Read: घाटशिला उपचुनाव की तैयारी शुरू, 2 सितंबर को जारी किये जायेंगे प्रारूप मतदाता सूची
कांग्रेस ‘गाली-गलौज की राजनीति’ कर रही है – भाजपा
पात्रा ने कहा कि पिछले 5-6 दिन से राहुल गांधी अपने भाषण में प्रधानमंत्री को संबोधित करने के लिए ‘तू’ शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि कांग्रेस ‘गाली-गलौज की राजनीति’ कर रही है और किसी को नहीं बख्श रही है, क्योंकि गांधी परिवार सत्ता में वापसी नहीं कर पा रहा है।
राहुल गांधी, बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी – पात्रा
उन्होंने आरोप लगाया, ‘अगर उन्हें गद्दी नहीं मिली तो वे लोकतांत्रिक तरीके से निर्वाचित प्रधानमंत्री को भी गाली दे सकते हैं।’ भाजपा नेता ने कहा, ‘राहुल गांधी, हम आपसे माफी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं, क्योंकि आपको प्रधानमंत्री मोदी को गाली देकर आनंद मिल रहा है, लेकिन लोगों को इसमें मजा नहीं आ रहा। बिहार की जनता इसका करारा जवाब देगी।’
सम्राट चौधरी बोले- भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा
इस प्रकरण पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, उपमुख्यमंत्री एवं भाजपा की बिहार इकाई के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा, ‘भीड़ का व्यवहार राजद की गुंडागर्दी जैसा था। और कांग्रेस सत्ता की अंधी चाहत में उपद्रवी व्यवहार को बर्दाश्त कर लेती है।’
Also Read: Pride of Jharkhand: कौन हैं सोना झरिया मिंज और एनाबेल बेंजामिन, यूनेस्को में बनेंगे सह-अध्यक्ष
Also Read: EPS-95 Pension Scheme: ईपीएस-95 के तहत आधा से अधिक पेंशनभोगी को 1,500 रुपए से भी कम पेंशन
Also Read: Unique Baby Names: अपनी प्यारी सी जान के लिए चुनें नए और स्पेशल नाम
Also Read: Success Story of PVTG Girl: झारखंड पुलिस ने जेपीएससी पास करने वाली पहाड़िया बेटी को किया सम्मानित
दरभंगा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल, तेजस्वी का पुतला जलाया
भाजपा की दरभंगा जिला इकाई के प्रमुख आदित्य नारायण झा ‘मन्ना’ ने कहा, ‘पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त गुस्सा है, जिन्होंने राहुल और तेजस्वी का पुतला जलाया है। हम सबूत भी जुटा रहे हैं और एक और प्राथमिकी दर्ज कराने की तैयारी में हैं।’
बिहार की जनता ‘इंडिया’ गठबंधन को माफ नहीं करेगी – सम्राट
पटना में चौधरी ने कहा, ‘प्रधानमंत्री की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा (Abuse to PM Modi) का इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ कानून को अपना काम करना चाहिए, लेकिन एक बात स्पष्ट है कि बिहार की जनता ‘इंडिया’ गठबंधन को माफ नहीं करेगी… चुनाव में उसे इसकी सजा मिलेगी।’
Abuse to PM Modi: नित्यानंद राय ने की माफी की मांग
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने भी एक बयान जारी कर गांधी और यादव से अपने कथित समर्थकों के व्यवहार के लिए माफी मांगने को कहा। पुलिस में शिकायत दर्ज कराने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए राज्य भाजपा मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा, ‘बस ‘इंडिया’ गठबंधन के घटनाक्रम को देखें।
Also Read: PM Modi on Trump Tariff: नहीं झुकेंगे, किसानों, लघु उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे
Also Read : Hemant Soren News: देश को कमजोर और बांटने का काम कर रही केंद्र की भाजपा सरकार
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
बिहार को गाली देने वाले स्टाललिन और रेवंत रेड्डी कांग्रेस की सभा में आये
सबसे पहले, उन्होंने यात्रा में रेवंत रेड्डी और एम के स्टालिन को आमंत्रित किया, जो दोनों बिहार को गाली देने के लिए जाने जाते हैं। फिर उनके कार्यकर्ता प्रधानमंत्री को गाली देते हैं।’ कांग्रेस शासित तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेड्डी और तमिलनाडु के उनके समकक्ष स्टालिन, जो द्रमुक प्रमुख हैं, क्रमशः मंगलवार और बुधवार को यात्रा में शामिल हुए थे।
कांग्रेस बोली- लोगों में आक्रोश, इसलिए निकाल रहे भड़ास
इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए, प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता असित नाथ तिवारी ने कहा, ‘हमारी पार्टी नहीं, बल्कि भाजपा गाली-गलौज के लिए जानी जाती है। सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के खिलाफ इतना आक्रोश है कि लोग मंचों से अपनी भड़ास (Abuse to PM Modi) निकालने लगे हैं। फिर भी, हम लोगों को ऐसा करने से रोकते हैं और उन्हें समझाते हैं कि इस तरह का व्यवहार करना भाजपा की आदत है, कांग्रेस की नहीं।’
मृत्युंजय तिवारी ने घटना की जांच की मांग की
राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने दावा किया कि यात्रा में भारी भीड़ उमड़ रही है। उन्होंने कहा, ‘हमें कैसे पता चलेगा कि किस पार्टी के समर्थक ने किस छिपे हुए एजेंडे के तहत ऐसी भाषा (Abuse to PM Modi) का इस्तेमाल किया था? इस मामले की जांच होनी चाहिए। इसके अलावा, भाषा की शिष्टता का उल्लंघन हमेशा भाजपा ने किया है, ‘इंडिया’ गठबंधन ने कभी ऐसा नहीं किया।’