Rahul Gandhi Security Breach in Purnea: कांग्रेस नेता राहुल गांधी रविवार को बिहार में अपनी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ के दौरान उस समय हैरान रह गए, जब एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें अचानक गले लगा लिया और उनके कंधे पर चुंबन ले लिया।
पूर्णिया जिले में हुई घटना
यह घटना पूर्णिया जिले में हुई, जहां से गांधी मोटरसाइकिल से आज के अपने अंतिम पड़ाव अररिया के लिए रवाना हुए। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव समेत सैकड़ों लोग बाइक सवार राहुल गांधी के साथ चल रहे थे, तभी गहरे पैंट और शर्ट पहने एक युवक ने उन्हें गले लगा लिया।
सुरक्षाकर्मियों ने युवक को थप्पड़ मारकर धकेला
लोकसभा में विपक्ष के नेता (एलओपी) जब अपने दोपहिया वाहन को संतुलित रहे थे, तो सुरक्षाकर्मियों ने युवक को थप्पड़ मारकर एक तरफ धकेल दिया।
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक पर एसपी स्वीटी ने कही ये बात
सुरक्षा में चूक के बारे में पूछे जाने पर पूर्णिया की पुलिस अधीक्षक (एसपी) स्वीटी सहरावत ने बताया, ‘एलओपी की सुरक्षा में ‘क्लोज प्रोटेक्शन टीम’ (सीपीटी) थी, जिसने स्थिति को संभाल लिया। हालांकि, अगर सीपीटी स्थानीय पुलिस को कोई चिंता जताती है, तो हम संबंधित व्यक्ति का पता लगाएंगे और आवश्यक कार्रवाई करेंगे।’
Rahul Gandhi की रैली में कई लोग बिना हेलमेट चला रहे थे मोटरसाइकिल
कांग्रेस की बिहार इकाई के अध्यक्ष राजेश कुमार समेत कुछ बाइक सवारों द्वारा हेलमेट न पहनने के बारे में पूछे जाने पर सहरावत ने कहा, ‘सीसीटीवी फुटेज की जांच करने और अपराधियों को दंडित करने की व्यवस्था है।’ कुमार उस मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे थे, जिसे राहुल गांधी चला रहे थे।
Read Also : TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
Also Read: EPS-95 Pension Scheme: ईपीएस-95 के तहत आधा से अधिक पेंशनभोगी को 1,500 रुपए से भी कम पेंशन
Also Read: Unique Baby Names: अपनी प्यारी सी जान के लिए चुनें नए और स्पेशल नाम
Also Read: Success Story of PVTG Girl: झारखंड पुलिस ने जेपीएससी पास करने वाली पहाड़िया बेटी को किया सम्मानित