Voter Adhikar Yatra: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दावा किया कि ‘वोट चोरी के एटम बम के बाद अब हाइड्रोजन बम’ आने वाला है, जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना ‘मुंह नहीं दिखा पाएंगे।’ उन्होंने यह भी कहा कि “वोटर अधिकार यात्रा” के माध्यम से क्रांतिकारी प्रदेश बिहार ने यह संदेश दिया है कि ‘वोट चोरी’ नहीं होने दी जाएगी।
16 दिन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का पटना में हुआ समापन
राहुल गांधी, तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य प्रमुख नेताओं की 16 दिनों की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ का यहां एक विशाल मार्च और सभा के माध्यम से समापन हुआ। यह मार्च गांधी मैदान से आंबेडकर पार्क तक होने वाला था, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के कारण पुलिस ने इसे डाक बंगला चौराहे पर ही रोक दिया, जहां राहुल गांधी और “इंडिया” गठबंधन के कई अन्य नेताओं ने समर्थकों को संबोधित किया।
कांग्रेस का दावा- पूरे देश में फैला ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने यात्रा (Voter Adhikar Yatra) के अंतिम दिन भी प्रधानमंत्री मोदी, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और निर्वाचन आयोग पर हमला जारी रखा और दावा किया कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा पूरे देश में फैल चुका है।
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
Also Read : Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान पर कुदरत का कहर, शक्तिशाली भूकंप से 610 मरे, 1300 घायल
Also Read : Modi Xi Meeting: टैरिफ वॉर से मुकाबले को तैयार भारत और चीन, मोदी-शी चिनफिंग ने लिया संकल्प
भाजपा वालों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है – राहुल गांधी
उन्होंने बेंगलुरु के महादेवपुरा विधानसभा क्षेत्र में कथित वोट चोरी से जुड़े अपने खुलासे का उल्लेख किया और कहा, ‘एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है। महादेवपुरा में हमने एटम बम दिखाया था। भाजपा वालों तैयार हो जाओ, हाइड्रोजन बम आ रहा है। तैयार हो जाइए, वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है।’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना चेहरा नहीं दिखा पायेंगे – राहुल गांधी
कांग्रेस नेता ने दावा किया कि ‘वोट चोरी’ का ‘हाइड्रोजन बम’ आने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जनता को अपना ‘‘चेहरा नहीं दिखा पाएंगे।‘‘ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि ‘वोट चोरी’ का मतलब, अधिकार, आरक्षण, रोजगार, शिक्षा, लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य की चोरी है।
राहुल बोले- वोट चोरी के बाद राशन कार्ड और जमीन छी ली जाएगी
राहुल गांधी ने दावा किया कि वोट चोरी के बाद लोगों के राशन कार्ड और जमीन छीन ली जाएगी तथा अदाणी और अंबानी जैसे उद्योगपतियों को दे दिया जाएगा। यात्रा पूरी होने के बाद उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘बिहार वोटर अधिकार यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए लालू प्रसाद यादव जी, तेजस्वी यादव जी, दीपांकर भट्टाचार्य जी, मुकेश सहनी जी, बिहार कांग्रेस नेतृत्व, कांग्रेस के बब्बर शेरों, ‘इंडिया’ गठबंधन कार्यकर्ताओं और प्रदेश के युवाओं का दिल से धन्यवाद। हम संकल्प लेते हैं कि बिहार में एक भी वोट चोरी नहीं होगा। लोकतंत्र और संविधान की रक्षा हम पूरी ताक़त से करेंगे।’
नीतीश को बीजेपी-आरएसएस वाले कचरा में फेंक देंगे – खरगे
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की ‘झोली में गिरने’ तथा विचारधारा से समझौता करने का आरोप लगाया और दावा किया कि भाजपा-आरएसएस उन्हें वहीं फेंक देंगे जहां कचरा फेंका जाता है।
Also Read: TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग
Also Read: Success Story: लखपति बन रहीं गांव की आदिवासी महिलाएं, और 30 हजार महिलाओं को जोड़ा जायेगा
खरगे का दावा- बिहार चुनाव के बाद नहीं होगी ‘डबल इंजन की सरकार’
खरगे ने ‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) के समापन के मौके पर यह दावा भी किया कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ‘डबल इंजन सरकार’ नहीं होगी और महागठबंधन की सरकार बनेगी जो गरीबों, महिलाओं, दलितों और पिछड़ों की सरकार होगी। उन्होंने दावा किया नरेन्द्र मोदी बिहार में वोट चोरी करके चुनाव जीतना चाहते हैं, लेकिन हम सभी को सतर्क रहना होगा।
Voter Adhikar Yatra: भाजपा-आरएसएस की झोली में जा गिरे हैं नीतीश – खरगे
खरगे का कहना था, ‘बाबा साहेब आंबेडकर जी, गांधी जी, नेहरू जी ने देश के लोगों को वोट का अधिकार दिया है और हमें इस अधिकार को खोने नहीं देना है।’ खरगे ने मुख्यमंत्री कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ‘नीतीश कुमार एक जमाने में समाजवाद की विचारधारा की बात करते थे। पूरे देश में जाकर लोहिया, जॉर्ज फर्नांडिस के गुण गाते थे और अब भाजपा-आरएसएस की झोली में जा गिरे हैं।’
‘नैतिक भ्रष्टाचार के पितामह’ बन गये नीतीश कुमार – तेजस्वी यादव
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने बिहार में एक इंजीनियर के यहां नकदी की बरामदगी का उल्लेख करते हुए सोमवार को आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ‘नैतिक भ्रष्टाचार के भीष्म पितामह’ बन गए हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा,‘नरेन्द्र मोदी फैक्ट्री गुजरात में लगाएंगे और ‘विक्ट्री’ बिहार में चाहते हैं। ये ऐसा करके बिहार को ठगना चाहते हैं, लेकिन ये संभव नहीं है।’ यादव ने इस बात पर जोर दिया कि बिहार की जनता ऐसे ‘ठग लोगों’ को सबक सिखाकर रहेगी।
Also Read: Mohan Bhagwat News: राम मंदिर जैसे किसी आंदोलन में संघ अब भाग नहीं लेगा, बोले संघ प्रमुख मोहन भागवत
Also Read: PM Modi on Trump Tariff: नहीं झुकेंगे, किसानों, लघु उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे
Also Read: Cyber Crime News: 2.98 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 2 गिरफ्तार, झारखंड सीआईडी ने की कार्रवाई
Also Read: Reliance AGM 2025: कौन बनेगा मुकेश अंबानी का उत्तराधिकारी? रिलायंस के एजीएम में मिल गया संकेत
Voter Adhikar Yatra: ईडी, सीबीआई के बल पर नेताओं को डरा-धमका रहा है राजग
झारखंड के मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता हेमंत सोरेन ने कहा, ‘आज मौजूदा राजग सरकार, ईडी, सीबीआई, आयकर विभाग के बल पर जनप्रतिनिधियों को डरा-धमका रही और ‘वोट चोरी’ कर रही है।’ उन्होंने दावा किया कि यह चोरी आज से नहीं चल रही है, बल्कि कई साल से चल रही थी, लेकिन अब इनकी चोरी पकड़ी गई है।
हेमंत सोरेन बोले- ‘वोट चोरों’ के खिलाफ हर वर्ग करे आवाज बुलंद
हेमंत सोरेन ने कहा, ‘देश के हर वर्ग के लोगों को इन ‘वोट चोरों’ के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करनी है, ताकि आपका वोट का हक नहीं छिन सके।’ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव एम ए बेबी ने कहा, ‘देश में भाजपा वोट चोरी कर रही है और ये बात लोगों के सामने आ चुकी है। ये लोग जनतंत्र के दुश्मन हैं। भाजपा वोट चोरी कर संविधान पर हमला कर रही है। हम सबको मिलकर अपने वोट के अधिकार के लिए लड़ना है और उसे बचाना है।’
खुले वाहन में राहुल और तेजस्वी ने निकाला मार्च
यात्रा को आंबेडकर पार्क से पहले रोके जाने के बाद राहुल गांधी कुछ नेताओं के साथ वहां पहुंचे और बाबासाहेब आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए। यात्रा के आखिरी दिन राहुल गांधी, तेजस्वी और अन्य नेताओं ने खुले वाहन में सवार होकर मार्च निकाला और सड़क पर दोनों तरफ मौजूद उत्साही समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।
Voter Adhikar Yatra में राहुल के साथ वाहन पर सवार थे इतने नेता
वाहन पर राहुल गांधी, हेमंत सोरेन, तृणमूल कांग्रेस के सांसद यूसुफ पठान, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) माले के नेता दीपांकर भट्टाचार्य, एम ए बेबी, शिवसेना (उबाठा) के संजय राउत और कई अन्य नेता सवार थे। नेताओं के वाहन के आगे और पीछे महागठबंधन के समर्थकों का हुजूम था, जिनमें से बहुत सारे लोगों के हाथों में अपनी -अपनी पार्टी के झंडे थे। समर्थकों ने ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे लगाए।
Also Read: Nagpur Thekedar Suicide News: ठेकेदार की आत्महत्या से हड़कंप, PWD पर 38 करोड़ रुपये बकाया
Also Read: Nagpur Raje Mudhoji Bhonsle News: राजे मुधोजी भोसले ने मराठा आंदोलन पर तोड़ी चुप्पी, बताया अपना रुख
Also Read: Nagpur Share Market Crime News: शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर युवती से 24 लाख की साइबर ठगी
25 जिलों की 110 से अधिक विधानसभा से गुजरी Voter Adhikar Yatra
‘वोटर अधिकार यात्रा’ (Voter Adhikar Yatra) 25 जिलों में 110 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों से गुजरी और इसमें 1300 किलोमीटर से अधिक की दूरी तय की गई। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, द्रमुक नेता और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन और कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्री तथा पार्टी के कई वरिष्ठ नेता इस यात्रा में शामिल हुए।
सासाराम से 17 अगस्त को शुरू हुई थी राहुल की यात्रा
सासाराम से 17 अगस्त को निकाली गई इस यात्रा को विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के व्यापक चुनाव अभियान के तौर पर देखा जा रहा है। इस साल के अंत में बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं।
इन जिलों से गुजरी राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’
यह यात्रा (Voter Adhikar Yatra) रोहतास, औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, शेखपुरा, नालंदा, लखीसराय, मुंगेर, कटिहार, पूर्णिया, सुपौल, मधुबनी, दरभंगा, मुजफ्फरपुर सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सीवान, सारण, भोजपुर और कुछ अन्य क्षेत्रों से गुजरी।
PM Narendra Modi, Tejashwi Yadav, Hemant Soren, JMM, Congress RJD, Political News, Rashtra Bharat News, Rashtra Bharat Samachar, Rashtra Bharat