Cyber Crime News Jharkhand: झारखंड के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने 2.98 करोड़ रुपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में गुजरात से 2 साइबर क्रिमिनल्स को गिरफ्तार किया है। 28 जुलाई को सीआईडी के साइबर अपराध थाने में दर्ज कराई गई शिकायत के बाद ये गिरफ्तारियां की गईं।
ऑनलाइन विज्ञापन के जरिये दिया निवेश करने का लालच
सीआईडी ने कहा, ‘शिकायतकर्ता को ऑनलाइन विज्ञापन के माध्यम से शिकागो बोर्ड ऑफ ऑप्शंस एक्सचेंज (सीबीओई) के नाम पर एक मंच में निवेश करने का लालच दिया गया था, जिसके बाद उसे ठगी को अंजाम दिया गया।’ यह धोखाधड़ी साइबर अपराधियों (Cyber Crime News) द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल का उपयोग करके की गई थी, जहां शिकायतकर्ता को कारोबार पर उच्च रिटर्न के झूठे वादों के साथ गुमराह किया गया था।
Cyber Crime News: गुजारत के सूरत से 25 अगस्त को हुई 2 लोगों की गिरफ्तारी
सीआईडी के एक अधिकारी ने कहा, ‘साइबर अपराध थाने की मदद से दोनों आरोपियों को गुजरात के सूरत से 25 अगस्त को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें मंगलवार रात रांची लाया गया। आरोपियों को यहां एक अदालत में पेश किया गया, जिसने उन्हें बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।’
Also Read: घाटशिला उपचुनाव की तैयारी शुरू, 2 सितंबर को जारी किये जायेंगे प्रारूप मतदाता सूची
Also Read: Birsa Munda: सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के लिए समितियों का गठन
Also Read: TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग
Also Read: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की याचिका पर चाईबासा कोर्ट में सुनवाई टली
मेटल ट्रेडिंग में पैसे कमाने के लालच देकर 2,98,66,750 करोड़ ट्रांसफर करवाये
सीआईडी झारखंड ने बताया है कि साइबर क्रिमिनल्स (Cyber Crime News) ने मेटल ट्रेडिंग में हाई रिटर्न का लालच देकर बैंक खाताओं में 2,98,66,750 करोड़ रुपए अवैध तरीके से ट्रांसफर करवा लिये। शिकायतकर्ता ने कहा है कि टेलीग्राम पर संचालित ग्लोबल इंडिया साइट के लिंक को क्लिक करने पर शिकागो बोर्ड ऑफ ऑप्शंस एक्सचेंज में एक ऑलाइन अकाउंट खोल दिया गया। मेटल ट्रेडिंग में ऊंचे रिटर्न का झूठा प्रलोभन देकर करीब 3 करोड़ रुपए की ठगी की गयी।
इंडसइंड बैंक के एक खाते में एक दिन में 1,68,65,200 रुपए ट्रांसफर कराये
इस मामले में जांच के क्रम में सीआइडी ने एक साइबर अपराधी को साइबर सेल सूरत (गुजरात पुलिस) की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया। केस की जांच में पता चला कि इंडसइंड बैंक के खाता संख्या 253529441992 में एक दिन में 1,68,65,200 रुपए क्रेडिट हुए।
Also Read: EPS-95 Pension Scheme: ईपीएस-95 के तहत आधा से अधिक पेंशनभोगी को 1,500 रुपए से भी कम पेंशन
Also Read: Unique Baby Names: अपनी प्यारी सी जान के लिए चुनें नए और स्पेशल नाम
Also Read: Success Story of PVTG Girl: झारखंड पुलिस ने जेपीएससी पास करने वाली पहाड़िया बेटी को किया सम्मानित
Cyber Crime News: एनसीसीआरपी से मिली ये जानकारी
नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल के माध्यम से जानकारी हासिल की गयी, तो पता चला कि इस बैंक खाते के विरुद्ध कर्नाटक, उत्तराखंड और झारखंड में 1-1 केस दर्ज हैं। इस मामले में सीआईडी झारखंड ने 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके नाम गरनिया भरत रामकभाई, गोयनिया हार्दिकभाई करमसिंह भाई और दिनेश कुमार शामिल हैं।
ये 3 लोग पकड़े गये
- गुजरात के सूरत स्थित सरथाना के प्लेटिनम प्लाजा शॉप नं-25 ग्राउंड फ्लोर के गरनिया भरत रामकूभाई (31), पिता रमकूभाई सूराभाई गरनिया
- सूरत के ही 42 श्याम विला, रॉ हाउस निवासी गोयनिया हार्दिकभाई करमसिंह भाई
- पहले ही इस कांड में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजे जा चुके दिनेश कुमार (पिता प्रेमनाथ जायसवाल), शास्त्री नगर, कदमा, जमशेदपुर
साइबर क्राइम से कैसे बचें, पुलिस ने दिये टिप्स
- यूट्यूब (YouTube)/ह्वाट्सऐप (WhatsApp)/टेलीग्राम (Telegram)/गूगल एड्स (Google Ads) के माध्यम से भेजे जाने वाले इन्वेस्टमेंट ऑफर से जुड़े किसी विज्ञापन के लिंक पर क्लिक न करें। न ही लिंक के माध्यम से किसी वेब पोर्टल या ऐप्लिकेशन पर रजिस्टर करें।
- निवेश के नाम पर ह्वाट्सऐप, टेलीग्राम के जरिये मिलने वाले बैंक अकाउंट/यूपीआई आईडी में पैसे जमा न करें।
- निवेश के लिए सरकार की ओर से अधिकृत ऐप पर ही निवेश करें और निवेश करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल कर लें।
- अगर आप किसी फ्रॉड के शिकार हो गये हैं, तो इसकी सूचना साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या वेबसाइट (www.cybercrime.gov.in) पर दर्ज करायें. इसकी लिखित शिकायत अपने करीबी थाना या साइबर सेल/साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में करें।
Also Read: PM Modi on Trump Tariff: नहीं झुकेंगे, किसानों, लघु उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे
Also Read : Hemant Soren News: देश को कमजोर और बांटने का काम कर रही केंद्र की भाजपा सरकार
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस