Drunk n Drive: आज पश्चिमी सिंहभूम जिला दंडाधिकारी -सह- उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक के संयुक्त निर्देशानुसार चाईबासा के शहरी इलाके में ड्रंक एंड ड्राइव को ले कर जांच अभियान चलाया गया। उक्त जांच अभियान (Drunk n Drive) के दौरान मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी श्री गौतम कुमार एवं जिला यातायात प्रभारी श्री संतोष कुमार के साथ सड़क सुरक्षा की टीम के कर्मी गण उपस्तिथि रहे।
Drunk n Drive: 10 हजार रुपए का होगा जुर्माना
अभियान के दौरान जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिले में दुर्घटना होने के मुख्य कारणों में से एक ड्रंक एंड ड्राइव (Drunk n Drive) है और इसके विरुद्ध लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्र में जांच अभियान चलाया जायेगा। जांच अभियान के दौरान जो वाहन चालक नशे की हालत में परिचालन करते हुए पकड़े जाएंगे, उन पर मोटर व्हीकल एक्ट के धारा-185 के तहत संलग्न वाहन जप्त करते हुए ₹10000/- निर्धारित जुर्माना भी किया जायेगा। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा सभी तरह के वाहन चालकों से अपील किया गया कि कोई भी वाहन चालक नशे की हालत में वाहन का परिचालन ना करें।
Also Read : Lightning in Jharkhand: झारखंड में बिजली गिरने से 3 छात्राओं समेत 4 लोगों की मौत
इस दौरान चाईबासा के शहरी इलाकों में जांच अभियान के क्रम में उपस्थित यातायात प्रभारी ने कहा कि नशे की हालत में वाहन को संतुलित चलाना मुश्किल है। नशे की स्थिति में जब व्यक्ति स्वयं को संतुलित नहीं रख पाता है, तो वह वाहन को कैसे संतुलित करेगा। नशे की स्थिति में वाहन का परिचालन कर वाहन चालक स्वयं और वाहन में मौजूद यात्रियों के जान को खतरे में डालते हैं।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बढ़ते दुर्घटना को रोकने के लिए जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन सड़क सुरक्षा से संबंधित सभी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करवाने के लिए प्रयासरत है। आम लोगों से भी अपील है कि आप सभी वाहन परिचालन के दौरान यातायात नियमों का अनुपालन करें और सुरक्षित यात्रा का आनंद लें।