JJMP Militants Surrender: झारखंड में पुलिस और सुरक्षा बल के जवान नक्सलियों और उग्रवादियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रहे हैं। सुरक्षा बलों के ट्रेंड जवान जंगलों और पहाड़ों की खाक छान रहे हैं। इस दौरान नक्सली और उग्रवादी या तो पुलिस की गोलियों का शिकार हो जाते हैं या पकड़े जाते हैं। एक बार फिर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। हालांकि, इस बार किसी मुठभेड़ में सफलता नहीं मिली। सरकार की सरेंडर पॉलिसी का लाभ मिला है।
लातेहार में जेजेएमपी के 9 उग्रवादियों ने किया सरेंडर
कभी झारखंड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहे लातेहार जिले में प्रतिबंधित उग्रवादी समूह झारखंड जन मुक्ति परिषद (जेजेएमपी) के 9 सदस्यों ने पुलिस और सुरक्षा बलों के सामने सरेंडर कर दिया। इन उग्रवादियों ने अपने हथियारों और गोला-बारूद के साथ सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
JJMP Militants Surrender: 9 उग्रवादियों पर सरकार ने रखा था 23 लाख रुपये का इनाम
पुलिस ने बताया कि 9 उग्रवादियों में एक जोनल कमांडर और 4 उप-जोनल कमांडर शामिल हैं। इन लोगों पर कुल 23 लाख रुपये का इनाम था। जेजेएमपी के उग्रवादियों ने 12 आग्नेयास्त्रों के साथ आत्मसमर्पण किया, जिनमें 4 एके-47 राइफल, एक एके-56 राइफल और 3 एसएलआर (सेल्फ लोडिंग राइफल), 1,782 कारतूस और 26 मैगजीन शामिल हैं।
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
Also Read: 1 सितंबर को पटना में राहुल की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल होंगे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन
Also Read: TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग
आईजी ऑपरेशन बोले- सभी उग्रवादी और नक्सलवादी करें सरेंडर
झारखंड के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी-ऑपरेशन) माइकल राज एस ने संवाददाताओं को बताया कि जेजेएमपी के 9 सदस्यों ने सुरक्षा बलों के समक्ष आत्मसमर्पण (JJMP Militants Surrender) कर दिया। उन्होंने कहा कि वे सभी माओवादियों से आग्रह करते हैं कि वे आत्मसमर्पण करें और आत्मसमर्पण नीति का लाभ उठाएं, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।
जोनल कमांडर रविंद्र यादव ने हथियार के साथ किया सरेंडर
पुलिस के एक बयान में कहा गया है कि जेजेएमपी (JJMP Militants Surrender) के जोनल कमांडर रविंद्र यादव पर 5 लाख रुपये का इनाम था और वह 14 मामलों में वांछित था। पुलिस ने बताया कि उसने 2 एके-47, 3 राइफल और 1,241 कारतूस के साथ आत्मसमर्पण कर दिया।
3 सब-जोनल कमांडर पर था 5-5 लाख का इनाम
पुलिस ने बताया कि तीन सब-जोनल कमांडरों पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। उनमें 10 मामलों में वांछित अखिलेश यादव, 9 मामलों में वांछित बलदेव गंझू और 21 मामलों में वांछित मुकेश राम शामिल हैं।
Also Read: Success Story: लखपति बन रहीं गांव की आदिवासी महिलाएं, और 30 हजार महिलाओं को जोड़ा जायेगा
Also Read: Cyber Crime News: 2.98 करोड़ की धोखाधड़ी मामले में 2 गिरफ्तार, झारखंड सीआईडी ने की कार्रवाई
Also Read: PM Modi on Trump Tariff: नहीं झुकेंगे, किसानों, लघु उद्योगों के हितों से कोई समझौता नहीं करेंगे
3 मामलों में वांछित सब-जोनल कमांडर पवन पर था 3 लाख का इनाम
बयान में कहा गया है कि एक अन्य सब-जोनल कमांडर, जिसकी पहचान पवन उर्फ राम प्रसाद के रूप में हुई है, पर 3 लाख रुपये का इनाम था और वह तीन मामलों में वांछित था।
4 जोनल कमांडर पर दर्ज हैं 9 मुकदमे
आत्मसमर्पण करने वाले 4 जोनल कमांडर ध्रुव जी उर्फ राजू राम, विजय यादव, श्रवण सिंह और मुकेश गंझू हैं। वे कुल 9 मामलों में वांछित थे।
लातेहार में नहीं बचा कोई जेजेएमपी का उग्रवादी
सीआरपीएफ के महानिरीक्षक साकेत कुमार सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘इन 9 उग्रवादियों के आत्मसमर्पण के साथ, लातेहार में जेजेएमपी का कोई भी सदस्य नहीं बचा है। हम झारखंड से नक्सलवाद को खत्म करने के बहुत करीब हैं।’
Also Read : ‘वोट चोरी’ पर ‘हाइड्रोजन बम’ फोड़ेंगे राहुल गांधी, पटना में बोले- मुंह नहीं दिखा पाएंगे नरेंद्र मोदी
Also Read : Nagpur Thekedar Suicide News: ठेकेदार की आत्महत्या से हड़कंप, PWD पर 38 करोड़ रुपये बकाया
Also Read : Afghanistan Earthquake: अफगानिस्तान पर कुदरत का कहर, शक्तिशाली भूकंप से 610 मरे, 1300 घायल
Also Read : Modi Xi Meeting: टैरिफ वॉर से मुकाबले को तैयार भारत और चीन, मोदी-शी चिनफिंग ने लिया संकल्प
8 महीने में लातेहार से 75 उग्रवादी और नक्सली पकड़े गये
एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि झारखंड पुलिस और सीआरपीएफ द्वारा चलाए गए संयुक्त अभियान में इस वर्ष जनवरी से अब तक लातेहार जिले में 75 नक्सलियों और उग्रवादियों को गिरफ्तार किया गया है।