Teacher Recruitment: पश्चिमी सिंहभूम जिला अन्तर्गत एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों में अस्थायी अतिथि शिक्षकों- प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक, (विज्ञान/हिन्दी/अंग्रेजी/सामाजिक विज्ञान/गणित/संगीत/कला एवं शारीरिक शिक्षक पुरुष/शारीरिक शिक्षक महिला) के विभिन्न 94 पदों पर नियुक्ति हेतु आवेदकों से प्राप्त ऑफलाइन आवेदन का स्क्रूटनी कर मेधा क्रमांक अनुसार विषयवार शॉर्ट लिस्ट तैयार किया गया है।
आवेदकों की लिस्ट जिले की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी
लिस्ट जिले की आधिकारिक वेबसाईट www.chaibasa.nic.in पर अपलोड है। उक्त से संबधित शॉर्टलिस्टेड सभी नामित आवेदकों को सूचित किया जाता है कि उक्त के आलोक में टाटा कॉलेज-चाईबासा स्थित मल्टीपर्पस हॉल में आगामी तिथि-25 अगस्त 2025 को, समय- अपराह्न 03:00 बजे से परीक्षा का आयोजन निर्धारित है।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवश्यक निर्देश
- शॉर्टलिस्टेड नामित आवेदक जिला के आधिकारिक वेबसाईट www.chaibasa.nic.in पर अभ्यार्थी अपना नाम एवं विवरण ध्यानपूर्वक देखेंगें।
- परीक्षा निर्धारित तिथि 25.08.2025 को अपराह्न 03:00 बजे से निर्धारित परीक्षा केन्द्र, टाटा कॉलेज-मल्टीपर्पस हॉल, चाईबासा, पश्चिमी सिंहभूम में आयोजित होगी।
- सभी अभ्यर्थियों को आवेदन संख्या तथा वैध पहचान पत्र (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पैन कार्ड/ड्राईविंग लाईसेंस आदि) की मूल प्रति तथा एक पासपोर्ट साईज फोटो लाना अनिवार्य होगा।
- प्रवेश पत्र परीक्षा तिथि, 25 अगस्त 2025 को जिला समाहरणालय भवन, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा के परिसर में पूर्वाह्न 07:00 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक प्राप्त किया जा सकेगा।
- किसी भी अभ्यार्थी को समय से पूर्व रिर्पोटिंग किए बिना प्रवेश पत्र नहीं दिया जायेगा।
- सभी अभ्यर्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के कम से कम दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगें तथा निर्धारित स्थान पर एक घंटा पूर्व बैठना सुनिश्चित करेंगे। अपराह्न 02:30 बजे के उपरांत अभ्यार्थी को परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा एवं इनके आवेदन पर कोई विचार नहीं किया जायेगा।
- अभ्यर्थी परीक्षा कक्ष में बैग/मोबाईल/फोन/कलकुलेटर/स्मार्ट घड़ी/कैमरा/टैब/लैपटॉप आदि कोई भी उपकरण लेकर प्रवेश नहीं करेंगे।
Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस
Teacher Recruitment: जरूरी जानकारी के लिए यहां करें संपर्क
Teacher Recruitment परीक्षा से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु जिला समाहरणालय के ग्राउंड फ्लोर में स्थित जिला कल्याण पदाधिकारी का कार्यालय, पश्चिमी सिंहभूम, चाईबासा से संपर्क किया जा सकता है।
Also Read : Ranchi News: चंपाई सोरेन को क्यों किया नजरबंद? नगड़ी में लाठीचार्ज, आंसू गैस के गोले दागे