JP Nadda News: लालबागचा (Lalbaugcha) राजा के दर्शन के लिए पहुंचे जे.पी. नड्डा, मुख्यमंत्री समेत कई दिग्गज नेता रहे शामिल

JP Nadda News
अगस्त 31, 2025

JP Nadda News: मुंबई के प्रसिद्ध लालबागचा राजा गणेशोत्सव पंडाल में इस वर्ष भी आस्था और भक्ति का सैलाब उमड़ पड़ा। इसी क्रम में बीजेपी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं वर्तमान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा ने बप्पा के दर्शन कर देशवासियों के कल्याण की प्रार्थना की।

हर साल की तरह इस बार भी लालबागचा राजा में राजनीति, क्रिकेट और फिल्म जगत से जुड़ी हस्तियों का जमावड़ा देखने को मिला। नड्डा के साथ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहे। इसके अलावा उद्योग मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा, विधायक रविंद्र चौहान, अमित साटम सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी दर्शन हेतु पहुंचे।

JP Nadda News: कार्यक्रम स्थल पर भक्तिमय माहौल के बीच सभी ने मिलकर देश की खुशहाली और समृद्धि की कामना की। मुंबई का यह पंडाल न केवल श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केंद्र है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक मेल-जोल का भी प्रतीक बन चुका है।

Pic:
JP Nadda News

Aryan Ambastha

Writer & Thinker | Finance & Emerging Tech Enthusiast | Politics & News Analyst | Content Creator. Nalanda University Graduate with a passion for exploring the intersections of technology, finance, Politics and society. | Email: aryan.ambastha@rashtrabharat.com