मुंबई, 8 सितम्बर 2025 – महाराष्ट्र के आदिवासी और पिछड़े जिलों में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बनाने के लिए राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि Specs 2030 Initiative in Gadchiroli नेत्र स्वास्थ्य सेवाओं का नया अध्याय खोलेगा और यहाँ के नागरिकों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण नेत्रसेवा उपलब्ध कराएगा।
Specs 2030 Initiative in Gadchiroli
यह योजना सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की साझेदारी में शुरू की गई है। इसके तहत “Specs 2030 – One Sight Program” गढ़चिरौली समेत पाँच जिलों – असम (धुबरी), ओडिशा (कलाहांडी), राजस्थान (अलवर) और उत्तर प्रदेश (प्रयागराज) में लागू होगा।
इस योजना का लक्ष्य वर्ष 2030 तक हर व्यक्ति को किफायती चश्मा और जरूरी नेत्र उपचार उपलब्ध कराना है। आँकड़ों के अनुसार, विश्वभर में 2.2 अरब लोग दृष्टिदोष से जूझ रहे हैं, जिनमें से 1 अरब मामलों को रोका जा सकता है। भारत में करीब 53% दृष्टिदोष अपूर्ण दृष्टि सुधार (Refractive Errors) के कारण होते हैं।
Specs 2030 Gadchiroli Project के तहत आशा सेविकाओं द्वारा घर-घर नेत्र जाँच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चश्मों का वितरण और सरकारी अस्पतालों में मोतियाबिंद सर्जरी जैसी सेवाएँ दी जाएँगी। साथ ही स्थानीय स्वास्थ्यकर्मियों का प्रशिक्षण, स्कूलों व ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान और एनजीओ की भागीदारी से यह प्रकल्प और भी मजबूत होगा।
Explore Trending Stories:
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह पहल गढ़चिरौली जैसे जिलों में बच्चों की शिक्षा, युवाओं के लिए रोजगार और समाज के जीवन स्तर में सकारात्मक बदलाव लाएगी।