गाजियाबाद में पुलिस की मुठभेड़ में चार लुटेरे गिरफ्तार, ऑटो बनाकर करते थे लूटपाट
गाजियाबाद, 28 अक्टूबर — उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में मंगलवार तड़के हुई मुठभेड़ में पुलिस ने चार शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया। ये आरोपी ऑटो चालक बनकर यात्रियों से हथियारों के बल पर लूटपाट करते थे। सभी के पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
लोहिया नगर में हुई मुठभेड़, पुलिस पर किया हमला
घटना लोहिया नगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित हमदर्द फैक्ट्री के पास रात करीब 12:30 बजे की है। पुलिस टीम नियमित चेकिंग कर रही थी, तभी एक ऑटो को रुकने का इशारा किया गया।
लेकिन ऑटो में सवार चारों युवक — नफीस, आमिर, रिहान और शোয়ैब (सभी लोऩी के टोली मोहल्ला निवासी) — ने वाहन को बैरिकेड में टकराकर भागने की कोशिश की। इस दौरान दो उपनिरीक्षक घायल हो गए।
पुलिस पर चली गोलियां, जवाबी कार्रवाई में घायल हुए आरोपी
पुलिस ने वायरलेस के जरिए अलर्ट जारी किया। कुछ दूरी पर मौजूद दूसरी टीम ने भागते हुए ऑटो को रोक लिया। खुद को घिरा देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिससे चारों के पैर में गोली लगी और उन्हें काबू कर लिया गया।
एसीपी उपासना पांडे ने बताया, “सभी आरोपी घायलावस्था में पकड़े गए हैं और उनसे पूछताछ की जा रही है।”
हथियार, नकदी और जेवर बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार देसी तमंचे, कई जिंदा व खाली कारतूस, जेवरात और ₹57,000 नकद बरामद किए हैं। पूछताछ में उन्होंने कबूल किया कि वे ऑटो चालक बनकर सवारी बैठाते और सुनसान इलाकों में जाकर गनपॉइंट पर लूट करते थे।
आपराधिक इतिहास और जांच जारी
एसीपी पांडे के अनुसार, “सभी आरोपियों का लंबा आपराधिक इतिहास है और इनके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।” पुलिस अब इनके पुराने मामलों की भी जांच कर रही है और इनके गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
सख्त कार्रवाई की तैयारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। लूट, हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने जैसे मामलों में इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी।
गाजियाबाद पुलिस की तत्परता और मुस्तैदी से एक सक्रिय लूट गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। ऑटो चालक बनकर शहर में आतंक फैलाने वाले ये चार अपराधी अब सलाखों के पीछे हैं, और पुलिस इनके नेटवर्क की जड़ तक पहुंचने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है।