सुवेंदु अधिकारी को विदेशी धमकी भरे कॉल, दिल्ली विस्फोट से जुड़ा शक
कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक सुवेंदु अधिकारी ने गुरुवार को एक गंभीर खुलासा करते हुए कहा कि दिल्ली में हुए आतंकी विस्फोट की घटना के बाद उन्हें पाकिस्तान और सऊदी अरब से जान से मारने की धमकी भरे कॉल मिले हैं। अधिकारी ने दावा किया कि यह कॉल उन्हें उस दिन प्राप्त हुए जब वे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली गए थे।
धमकी भरे कॉल का ऑडियो जारी
सुवेंदु अधिकारी ने मीडिया के समक्ष एक ऑडियो क्लिप जारी की जिसमें एक व्यक्ति हिंदी में धमकी देता हुआ सुना जा सकता है। उस आवाज़ में कहा गया—“मैं पाकिस्तान से बोल रहा हूं, सावधान रहना, वरना उड़ जाओगे।”
भाजपा नेता ने बताया कि यह कॉल मंगलवार को आया, और उसी दिन उनकी गृह मंत्री शाह से मुलाकात भी हुई थी। उन्होंने कहा कि इससे पहले उन्हें कई बार बांग्लादेश से भी धमकी भरे कॉल आ चुके हैं, लेकिन पाकिस्तान और सऊदी अरब से आया कॉल पहली बार हुआ है।
सऊदी अरब से आया कॉल, भाषा पर संदेह
ऑडियो में जिस नंबर से कॉल आया, वह +966 से शुरू होता है, जो सऊदी अरब का अंतरराष्ट्रीय कोड है। हालांकि, कॉल करने वाला व्यक्ति हिंदी में बहुत धाराप्रवाह नहीं था। भाषा और उच्चारण के आधार पर विशेषज्ञों का मानना है कि कॉल करने वाला कोई बांग्लादेशी हो सकता है जो सऊदी अरब में काम करता है।
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस धमकी की सूचना केंद्रीय गृह मंत्रालय को दे दी है, ताकि जांच की जा सके कि कॉल के पीछे कौन-सी अंतरराष्ट्रीय साजिश है।
ममता सरकार पर गंभीर आरोप
सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि पश्चिम बंगाल आज आतंकवादियों के लिए सबसे सुरक्षित राज्य बन गया है। उनका आरोप था कि ममता बनर्जी की सरकार ने राज्य में चरमपंथी ताकतों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की, जिससे वे अब खुलकर सक्रिय हो गए हैं।
उन्होंने कहा, “जब भी कोई आतंकी घटना होती है, तो बंगाल से लिंक सामने आता है। यह बेहद चिंताजनक है कि हमारे राज्य को सुरक्षित ठिकाने के रूप में देखा जा रहा है।”
विपक्ष ने उठाए सुरक्षा सवाल
भाजपा ने इस मामले को गंभीरता से उठाते हुए राज्य सरकार से पूछा है कि क्या बंगाल में आतंकी नेटवर्क को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि सुवेंदु अधिकारी इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं।
राज्य सरकार ने फिलहाल इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय इस धमकी की जांच राष्ट्रीय स्तर पर करवाने पर विचार कर रहा है।
आतंकवादियों की सक्रियता पर बढ़ी निगरानी
दिल्ली में हालिया विस्फोट और अब सुवेंदु अधिकारी को मिली धमकियों ने सुरक्षा एजेंसियों की नींद उड़ा दी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि यह धमकियां किसी बड़े नेटवर्क की तरफ इशारा कर सकती हैं जो भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल है।
सूत्रों ने बताया कि कॉल ट्रेस करने और उसके स्रोत का पता लगाने के लिए अंतरराष्ट्रीय सहयोग मांगा गया है।
सुवेंदु का संदेश: डरेंगे नहीं, झुकेंगे नहीं
अंत में सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि वे किसी धमकी से डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने कहा, “मैं भारत का नागरिक हूं और बंगाल का बेटा हूं। चाहे पाकिस्तान धमकी दे या कोई और, मैं सच्चाई के लिए आवाज उठाता रहूंगा।”
उनके इस बयान के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह और समर्थन की लहर दिखी।