PHOTOS: जम्मू के बाढ़ प्रभावित किसानों से मिले शिवराज सिंह चौहान, खेतों में जाकर नुकसान का लिया जायजा

Shivraj Singh Chouhan in Jammu
जम्मू के खेत में फसल देखते केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान.
सितम्बर 19, 2025

Shivraj Singh Chouhan in Jammu: केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण व ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जम्मू के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए कई घोषणाएं कीं। उन्होंने ग्राम बडयाल ब्राह्मण, आरएसपुरा, जम्मू में बाढ़ प्रभावित किसान भाई-बहनों के साथ संवाद करते हुए कहा कि केंद्र सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आपदा से किसानों को बाहर निकालेगी।

जम्मू में बाढ़ से नुकसान का हो रहा आकलन

कृषि मंत्री श्री चौहान ने कहा कि गृह मंत्रालय, जल शक्ति विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, कृषि मंत्रालय सहित सभी विभागों की टीमें यहां आई हैं। सभी टीमों ने सर्वे किया है और टीमें अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। नुकसान का आंकलन चल रहा है। राज्य सरकार का ज्ञापन आएगा, इसके बाद हम राहत देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।

  • बाढ़ प्रभावित किसानों से बोले कृषि मंत्री- आपदा के इस क्षण में मोदी सरकार जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ मज़बूती से खड़ी है
  • प्रभावित लोगों के लिए कृषि और ग्रामीण विकास मंत्री ने किए राहत के कई ऐलान, बोले- किसान सम्मान निधि की राशि जल्द जारी होगी
  • आपदा प्रभावित क्षेत्रों में कामगारों को मनरेगा के तहत 50 दिन का अतिरिक्त काम मिलेगा- श्री शिवराज सिंह चौहान
  • फसल से लेकर जान-माल की हानि की होगी क्षतिपूर्ति- श्री शिवराज सिंह चौहान

आपदा में कोई राजनीति नहीं करेंगे – शिवराज सिंह चौहान

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ काम ऐसे हैं जो राज्य सरकार को करना है। हम आपदा में कोई राजनीति नहीं करेंगे। पहला काम है, गरीबों को संकट से बाहर करना। रेत के मामले में राज्य के स्तर पर फैसला कर लेना चाहिए कि जिसका खेत, उसकी रेत। रेत बची है, तो वही किसानों को दे दी जाए, खनन के नियम लागू न हों। किसान अपने-अपने खेतों की रेत बेचें, यह व्यवस्था होनी चाहिए।

Also Read : दक्षिण पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस महामंत्री एनएल कुमार ने की प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस में बदलाव की मांग

Also Read : नेपाल की पहली महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की का वाराणसी से है गहरा नाता

Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस

Also Read: Birsa Munda: सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के लिए समितियों का गठन

Also Read : मिजोरम पहुंची भारतीय रेल, सीएम बोले ऐतिहासिक दिन, रेल मंत्री ने कहा- पूर्वोत्तर में चल रहीं 77,000 करोड़ की परियोजनाएं

आपदा प्रबंधन के तहत दी जाती है 4 लाख रुपए की सहायता

केन्द्रीय कृषि मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत जो प्रावधान हैं, उनको हम लागू करेंगे। राज्य सरकार को केंद्र सरकार राशि देती है, जिसमें 75% हिस्सा केंद्र और 25% राज्य सरकार का होता है। आपदा प्रबंधन के लिए राज्य सरकार के पास लगभग 2,499 करोड़ रुपये हैं। उसका उपयोग सरकार करेगी। इसके अलावा जो ज़रूरत होगी, केंद्र सरकार हरसंभव मदद के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि भगवान न करे कि ऐसा हो, लेकिन अगर किसी की जान चली जाती है, तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत 4 लाख रुपये की सहायता दी जाती है। दिव्यांग होने पर भी सहायता राशि दी जाती है।

Shivraj Singh Chouhan : मिर्च और धान जैसी फसल का हुआ नुकसान

श्री चौहान ने कहा कि गाद निकालना हो तो 18 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का प्रावधान है। पहाड़ खिसकने से नुकसान होने पर सीमांत किसानों को 47 हजार रुपये देने का प्रावधान है। मिर्च और धान जैसी फसल का नुकसान हुआ है, बीमित किसानों के नुकसान की पूरी भरपाई करने की कोशिश करेंगे।

Shivraj Singh Chouhan in Jammu News
जम्मू में लोगों को संबोधित करते शिवराज सिंह चौहान.

राहत के साथ-साथ फसल बीमा योजना का पैसे भी देंगे

राहत की राशि के अलावा हम फसल बीमा योजना की राशि देंगे। सब्जी और बागवानी फसल के लिए सिंचित क्षेत्र में 17 हजार रुपये प्रति हेक्टेयर का प्रावधान है, कृषि वानिकी के लिए 22,500 रुपये प्रति हेक्टेयर का प्रावधान है। ये राशि राज्य सरकार के द्वारा दी जायेगी। दुधारू पशु के नुकसान पर 37500 रुपये, घोड़ा और बैल के नुकसान पर 32 हजार रुपये, बछड़ा, टट्टू और खच्चर के नुकसान के लिए 20 हजार रुपये के मुआवज़े का प्रावधान है।

Also Read : रांची में ‘ईस्ट टेक 2025’ का भव्य आगाज़, खेलगांव स्टेडियम में प्रदर्शित हुई स्वदेशी रक्षा तकनीकें

Also Read : DUSU Election 2025: ABVP उम्मीदवार Aryan Maan ने बड़े अंतर से जोसलीन चौधरी को पराजित किया

Also Read : नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता, हजारीबाग में 3 इनामी माओवादी मुठभेड़ में ढेर

Also Read : झारखंड में सुरक्षा बलों ने 5 लाख के इनामी TSPC के स्वयंभू कमांडर को मुठभेड़ में मार गिराया

Also Read : चारा घोटाला का पर्दाफाश करने वाले 1985 बैच के आईएएस अमित खरे उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन के सचिव बने

1.30 लाख रुपए पीएम आवास के लिए दिये जायेंगे

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नहर क्षतिग्रस्त हैं, तो भी बांध के लिए भी राज्य सरकार केंद्र सरकार से बात करे। कई जगह मकान टूट गए हैं। शिवराज सिंह (Shivraj Singh Chouhan in Jammu) ने घोषणा करते हुए कहा कि 1 लाख 30 हजार रुपये प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मकान के लिए दिए जाएंगे। शौचालय के अलग और मनरेगा की मजदूरी के लिए 40 हजार रुपये ग्रामीण विकास विभाग देगा।

स्वयं सहायता समूहों के लिए जारी करेंगे 76 करोड़ रुपए

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 5,101 मकान की जानकारी आई है, मैं यहाँ से जाते ही इसकी स्वीकृति दे दूंगा। उन्होंने कहा कि स्वयं सहायता समूहों का काम यहां बहुत अच्छा है। यहां बहनों को नुकसान हुआ होगा। हम उसके लिए 76 करोड़ रुपये की राशि जारी करेंगे।

Shivraj Singh Chouhan in Jammu News
जम्मू में आयी बाढ़ से हुई तबाही के निशान देखने खेत में पहुंचे शिवराज सिंह चौहान.

मनरेगा मजदूरों को 150 दिन की मजदूरी देने की करेंगे अनुशंसा

केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि सड़कों के लिए राज्य सरकार से ज्ञापन मिलने के बाद उस संबंध में भी हम व्यवस्था करेंगे। मनरेगा (MNREGA) की मजदूरी 100 दिन की होती है, हम राज्य सरकार से अनुरोध करेंगे कि 150 दिन की मजदूरी दी जाए। श्री चौहान (Shivraj Singh Chouhan in Jammu) ने कहा कि सीमा पर रहने वाले कई किसान खेती तो कर रहे हैं, लेकिन उनका स्वामित्व नहीं है। अगर राज्य सरकार प्रमाणित कर दें, तो उन किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पात्र बना दिया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि पीएम किसान सम्मान निधि की एक किश्त हम तुरंत जम्मू-कश्मीर के किसानों के खातों में डालेंगे।

Also Read: प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप: NDA नेताओं पर भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के खुलासे

Also Read: एनडीए सम्मेलन में शाहनवाज का तीखा प्रहार, भागलपुर लोकसभा की सातों सीटें जीतने का दावा

Also Read: पंचायत प्रतिनिधियों को नए लाभ का वादा: मोतिहारी में मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता का बड़ा ऐलान, महागठबंधन पर साधा निशाना

Also Read: रांची में ‘ईस्ट टेक 2025’ का भव्य आगाज़, खेलगांव स्टेडियम में प्रदर्शित हुई स्वदेशी रक्षा तकनीकें

किसानों की समस्या सुनी, मदद का दिया भरोसा

शिवराज सिंह चौहान ने खेतों में जाकर खराब फसलों का निरीक्षण किया। किसानों की समस्या सुनी और हरसंभव मदद का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि संकट बड़ा है और जब फसलें बर्बाद होती हैं तो केवल फसलें बर्बाद नहीं होती हैं। किसान की जिंदगी बर्बाद होती है, उनके बच्चों का भविष्य तबाह होता है लेकिन किसान दु:खी न हों, सरकार उनके साथ है। श्री चौहान (Shivraj Singh Chouhan in Jammu) ने कहा कि आज यहां मैं अकेला नहीं आया हूं बल्कि मेरा पूरा विभाग आया है।

Shivraj Singh Chouhan in Jammu News Today
खेत में फसल देखते कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान.

राजनाथ सिंह कर चुके हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan in Jammu) ने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी यहां की स्थिति पर चिंतित हैं। आज स्वयं मैंने देखा है कि जहां कभी फसलें लहलहा रही थीं वहां रेत के टीले जम चुके हैं। कृषि मंत्री (Agriculture Minister Shivraj Singh Chouhan in Jammu) ने कहा कि खेतों में चार से पांच फीट रेत के ढेर लग चुके हैं। रेत के अंदर फसलें दबकर बर्बाद हो गई हैं।

खेतों में जाकर किसानों का दर्द देखा – शिवराज सिंह चौहान

केंद्रीय मंत्री श्री चौहान (Shivraj Singh Chouhan in Jammu) ने कहा कि फसल एक बार खराब हो गई तो कई सालों तक किसान उससे उबर नहीं पाते हैं। आज उस दर्द को मैंने खेतों में जाकर देखा है। बाढ़ में पशु बह गए हैं। नुकसान बड़ा है और आपदा गहरी है और लोगों के दर्द भी गहरे हैं। लेकिन मैं विश्वास दिलाता हूं कि हम इस स्थिति से जरूर उबरेंगे और किसानों के खेतों में फिर से समृद्धि और खुशहाली आएगी।