
सिल्लेवाड़ा में पुलिस का जुआ अड्डे पर छापा, छह आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार – नकद व मोबाइल समेत ₹1.46 लाख का माल जब्त
सिल्लेवाड़ा में रात के अंधेरे में जुआ खेलते छह व्यक्ति गिरफ्तार नागपुर, 23 अक्टूबर — खापरखेडा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले सिल्लेवाड़ा क्षेत्र में बीती रात पुलिस ने एक जुआ अड्डे पर छापा मारते हुए छह व्यक्तियों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया।