🔔 नोटिस : इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर. पत्रकार बनना चाहते हैं, तो राष्ट्रभारत से जुड़ें. — अपना रिज़्यूमे हमें digital@rashtrabharat.com पर भेजें।

Bigg Boss 19 Final Contestants List: बिग बॉस 19 के घर में ये 17 कंटेस्टेंट्स मचाएंगे तबाही, देखें पूरी सूची

Bigg Boss 19 Final Contestants List
Bigg Boss 19 को भी सलमान खान ही होस्ट करेंगे.
अगस्त 24, 2025

Bigg Boss 19 Final Contestants List: सलमान खान की ओर से होस्ट किया जाने वाला शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) रविवार 24 अगस्त, 2025 से शुरू हो रहा है। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान और बिग बॉस के फैंस इसके ऑन एयर होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। नए सीजन की थीम पॉलिटिक्स होगी। ऐसे में इस बार स्टार्स को घर के अंदर अपना दिमाग लगाकर गेम खेलना होगा। सोशल मीडिया पर फैंस ये जानने को बेताब हैं कि इस सीजन में कौन-कौन से कंटेस्टेंट्स होंगे, जो बिग बॉस के घर में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाएंगे। आइए, एक नजर डालते हैं उन 17 चेहरों पर, जो इस बार बिग बॉस के घर में लॉक होने जा रहे हैं।

बिग बॉस 19 में होंगे ये 17 कंटेस्टेंट्स

बिग बॉस तक की रिपोर्ट के मुताबिक, दिन कंटेस्टेंट्स को बिग बॉस 19 के लिए फाइनल किया गया है, उनकी लिस्ट इस प्रकार है :-

  1. गौरव खन्ना
  2. अशनूर कौर
  3. अवेज दरबार
  4. नगमा मिराजकर
  5. जीशान कादरी
  6. बशीर अली
  7. अभिषेक बजाज
  8. तान्या मित्तल
  9. अतुल किशन
  10. अमाल मलिक
  11. कुनिका सदानंद
  12. नटैला पोलैंड
  13. प्रणित मोरे
  14. नीलम गिरी
  15. नेहल चुडासमा
  16. मृदुल तिवारी
  17. शहबाज बदेशाह

कब और कहां देखें बिग बॉस 19 का प्रीमियर

घर-घर में लोकप्रिय हो चुका सलमान खान की ओर से होस्ट किये जाने वाले रियलिटी शो ‘बिग बॉस-19’ का 24 अगस्त की रात 9 बजे जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) और रात 10:30 बजे कलर्स टीवी पर प्रीमियर होगा। ऐसे फैंस जो सबसे पहले एपिसोड को देखना चाहते हैं, वे जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं, जबकि जो लोग टीवी के बड़े स्क्रीन पर इसका आनंद लेना चाहते हैं, वे कलर्स चैनल पर अपना मनपसंद शो एंजॉय कर सकते हैं।

Also Read : Heavy Rain: झारखंड में भारी बारिश से 5 लोगों की मौत, एक लापता

बिग बॉस 19 पर क्या बोले सलमान खान

सलमान खान ने शो के नए ट्विस्ट के बारे में जानकारी दी है। सल्लू मियां ने कहा है कि मैं काफी लंबे समय से बिग बॉस का हिस्सा रहा हूं। जैसा कि हम सभी जानते हैं, बिग बॉस हर साल खेल को नए सिरे से पेश करता है। इस बार यह घरवालों की सरकार है। जब बहुत सारे लोग एक-दूसरे पर डोरे डालने लगें, तो मामला गड़बड़ा जाता है। तभी दरार पड़ने लगती है और घर रणक्षेत्र में तब्दील हो जाता है। इतने सालों बाद भी मैं आपकी तरह यह देखने के लिए उत्सुक हूं कि यह सब कैसे होता है।

Also Read : Jaswinder Bhalla News: प्रोफेसर से कॉमेडियन बने जसविंदर भल्ला नहीं रहे, ये है मौत की असल वजह

Also Read: ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.

Breaking

Most Read