🔔 नोटिस : इंटर्नशिप का सुनहरा अवसर. पत्रकार बनना चाहते हैं, तो राष्ट्रभारत से जुड़ें. — अपना रिज़्यूमे हमें digital@rashtrabharat.com पर भेजें।

Nitish Kumar: लालू परिवार केवल निजी स्वार्थ में व्यस्त, विकास का श्रेय हमारी सरकार को

Nitish Kumar Statement
Nitish Kumar Statement: लालू परिवार केवल निजी स्वार्थ में व्यस्त, विकास में हमारी सरकार अग्रणी (File Photo)
अक्टूबर 21, 2025

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार पर साधा निशाना

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हाल ही में कांटी हाई स्कूल में एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित एक चुनावी सभा में लालू परिवार की राजनीति पर करारा हमला किया। उन्होंने कहा कि लालू परिवार सत्ता में रहते हुए केवल अपने परिवार का विकास करता रहा, जबकि समाज और जनता की भलाई की ओर उनका ध्यान कभी नहीं गया। मुख्यमंत्री ने सभा में उपस्थित जनता को संबोधित करते हुए यह भी कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में शांति, विकास और रोजगार के क्षेत्र में अभूतपूर्व सुधार किए हैं।

सत्ता में रहते हुए केवल निजी स्वार्थ

मुख्यमंत्री ने कहा कि जब लालू परिवार को शासन का अवसर मिला, तब उन्होंने केवल अपने घरवालों को ही आगे बढ़ाया और समाज के विकास की ओर ध्यान नहीं दिया। उन्होंने कहा, “पहले वाली सरकार के समय समाज में अराजकता और विवाद चरम पर था। हमने आते ही सभी के लिए काम करना शुरू किया और प्रेम, भाईचारा एवं शांति कायम की।”

शिक्षा और स्वास्थ्य में सुधार

नीतीश कुमार ने शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में हुए सुधारों पर जोर दिया। उन्होंने बताया कि उनकी सरकार ने 2.58 लाख शिक्षकों की बहाली की, जिससे राज्य में अब कुल 5.20 लाख शिक्षक कार्यरत हैं। नियोजित शिक्षकों को सरकारी शिक्षक का दर्जा प्रदान किया गया। स्वास्थ्य क्षेत्र में भी उल्लेखनीय बदलाव हुए हैं। पहले जहां एक पीएचसी में औसतन हर माह केवल 39 मरीज आते थे, अब हर माह औसतन 11,600 मरीजों का इलाज होता है।

सड़क, बिजली, शौचालय और रोजगार का विकास

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने हर घर तक सड़क, बिजली और शौचालय पहुँचाने का कार्य किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अब तक 40 लाख लोगों को रोजगार प्रदान किया जा चुका है और आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है।

महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भरता

नीतीश कुमार ने 1.40 करोड़ जीविका दीदियों का उल्लेख करते हुए कहा कि ये सभी स्व-सहायता समूह से जुड़ चुकी हैं और अब आर्थिक एवं सामाजिक रूप से सशक्त बन चुकी हैं। उनका कहना था कि लालू परिवार केवल अपने परिवार की भलाई करता रहा, जबकि उनकी सरकार ने सभी के लिए काम किया।

जनता से अपील और प्रत्याशियों का समर्थन

मुख्यमंत्री ने सभा में मंच पर सभी एनडीए प्रत्याशियों को बुलाकर जनता से अपील की कि विकास की गति बनाए रखने के लिए इन्हें समर्थन दें। उन्होंने जोर देकर कहा कि “यदि आप विकास की राह जारी रखना चाहते हैं तो इन प्रत्याशियों का सहयोग कीजिए।”

मंच पर उपस्थित अन्य नेता

सभा में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डा. दिलीप जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजभूषण चौधरी, सांसद देवेशचंद्र ठाकुर, पूर्व सांसद साबिर अली, साहेबगंज के प्रत्याशी मंत्री राजू कुमार सिंह राजू, कांटी के प्रत्याशी पूर्व मंत्री ई. अजीत कुमार, और पारू के प्रत्याशी मदन चौधरी भी मंच पर उपस्थित रहे।


Rashtra Bharat
Rashtra Bharat पर पढ़ें ताज़ा खेल, राजनीति, विश्व, मनोरंजन, धर्म और बिज़नेस की अपडेटेड हिंदी खबरें।

Breaking