जरूर पढ़ें

Priyanka Gandhi in Bihar: बिहार में गरजीं प्रियंका गांधी- पीएम मोदी ने वोट चुरा लिए

Priyanka Gandhi in Bihar
बिहार में वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका गांधी.
Updated:

Priyanka Gandhi in Bihar: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा मंगलवार को अपने भाई और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के साथ ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोकसभा चुनाव में मुख्य विपक्षी दल पर ‘भैंस चुराने’ का आरोप लगाया था, लेकिन अब उन्होंने तो वोट ही चुरा लिए।

जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा कर रही वोट चोरी

उन्होंने यह दावा भी किया कि जनता का विश्वास खो चुकी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) देश भर में ‘वोट चोरी’ की साजिशें रच रही है। कांग्रेस महासचिव ने यह भी कहा कि गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने दिया जाएगा।

सुपौल से वोटर अधिकार यात्रा में शामिल हुईं प्रियंका

केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी सुपौल से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ में शामिल हुईं। प्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी, तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव और विपक्षी ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन के कुछ अन्य नेताओं के साथ एक खुली एसयूवी में सवार थीं।

Also Read: Birsa Munda: सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के लिए समितियों का गठन

Also Read: TATA Steel Salary: टाटा स्टील में साल में एक करोड़ से अधिक सैलरी वाले 283 लोग

Also Read: Rahul Gandhi News: राहुल गांधी की याचिका पर चाईबासा कोर्ट में सुनवाई टली

Priyanka Gandhi: यात्रा के स्वागत में कतारबद्ध खड़े थे लोग

कई स्थानों पर लोग यात्रा का स्वागत करने के लिए कतारबद्ध खड़े थे। राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य नेताओं ने हाथ हिलाकर उत्साही भीड़ का अभिवादन किया।

मधुबनी में बोलीं प्रियंका- वोट लोकतंत्र का सबसे कीमती अधिकार

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने मधुबनी में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘मोदी जी ने लोकसभा चुनाव के समय कहा था कि कांग्रेस वाले भैंस चुरा लेंगे…भैंस तो छोड़ो, उन्होंने आपके वोट चुरा लिए।’ उन्होंने कहा कि वोट लोकतंत्र का सबसे कीमती अधिकार है।

आपके साथ हर स्तर पर हो रही है चोरी – प्रियंका

कांग्रेस नेता ने दावा किया कि इन्होंने रोजगार चोरी किए हैं। उन्होंने कहा, ‘आपके साथ हर स्तर पर चोरी हो रही है। अगर वोट चोरी हो गया तो आपकी पहचान नहीं रह जाएगी। यह आपकी नागरिकता का आधार है।’ प्रियंका गांधी ने कहा, ‘आप सावधान हो जाइए। अपने अधिकार की चोरी मत होने दीजिए।’

प्रियंका ने लगाये ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ के नारे

उन्होंने इस सभा में ‘वोट चोर, गद्दी छोड़’ का नारा लगाया। इससे पहले, गांधी (Priyanka Gandhi) ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘जनता का विश्वास खो चुकी भाजपा देश भर में वोट चोरी की साजिशें रच रही है। बिहार में महंगाई, बेरोजगारी, पलायन, आर्थिक संकट समेत हर मोर्चे पर नाकाम भाजपा-जद (यू) सरकार जनता का वोट चुरा कर सत्ता में बने रहना चाहती है। लाखों गरीब और वंचित नागरिकों से वोट का अधिकार छीना जा रहा है।’

गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे

उन्होंने कहा, ‘संविधान ने हर एक भारतीय को वोट का अधिकार दिया है। यह अधिकार कोई भी ताकत छीन नहीं सकती। गरीब जनता का एक भी वोट चोरी नहीं होने देंगे। जय संविधान।’

Also Read : घाटशिला उपचुनाव की तैयारी शुरू, 2 सितंबर को जारी किये जायेंगे प्रारूप मतदाता सूची

Also Read : Hemant Soren News: देश को कमजोर और बांटने का काम कर रही केंद्र की भाजपा सरकार

Also Read : ADR Report: झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन समेत देश में 40 फीसदी मुख्यमंत्रियों पर आपराधिक केस

Also Read: Jharkhand Municipal Elections: पिछड़ा वर्ग आयोग ने आरक्षण संबंधी ‘ट्रिपल टेस्ट’ प्रक्रिया पूरी की, निकाय चुनाव का रास्ता साफ

Also Read: EPS-95 Pension Scheme: ईपीएस-95 के तहत आधा से अधिक पेंशनभोगी को 1,500 रुपए से भी कम पेंशन

Also Read: Unique Baby Names: अपनी प्यारी सी जान के लिए चुनें नए और स्पेशल नाम

Also Read: Success Story of PVTG Girl: झारखंड पुलिस ने जेपीएससी पास करने वाली पहाड़िया बेटी को किया सम्मानित

Rashtra Bharat Digital Team

Stay updated with the latest news and insights on business, politics, AI, startups, government, and more from the Rashtra Bharat Digital & Editorial Team.